Home

Disclaimer/Term And Conditions

Website - www.haridwarpandit.in

1.) कोई भी हिंदू धर्म / सनातन धर्म को मानने वाला सनातनी हिंदू पूजा एवं अन्य धार्मिक कार्यों के लिए हमसे संपर्क कर सकता है।

2) किसी पूजा या अन्य कोई भी धार्मिक कार्यों को एक पुरोहित के हैसियत से संपन्न कराने का दक्षिणा शुल्क अन्य पंडितों या पुरोहितों से भिन्न या कम ज्यादा हो सकता है ऐसा व्यक्तिगत क्षमताओं के कारण होता है।

3.) पूजा या धार्मिक कार्य के वास्तविक तारीख से कई दिन या कई सप्ताह पूर्व पूछे गए पूजा का शुल्क या दक्षिणा भिन्न हो सकता है। अतः एक बार आपसी मेल मिलाप से संबंधित पूजा या धार्मिक कार्य का शुल्क तय हो जाए तो तुरंत उसी शुल्क पर एडवांस बुकिंग जरूर करा ले और लिखित में इसकी सूचना जरूर ले लें।

4.) किसी विशेष पर्व त्योहार पर जैसे अमावस्या पर, पितृ पक्ष में, नवरात्रि में, विवाह मुहूर्त लग्न के दिनों में इत्यादि महत्वपूर्ण दिनों में पूर्व में बताए गए समय पर कार्य संपन्न होने में समस्या हो सकती है समय आगे पीछे हो सकता है साथ हीं अत्याधिक भीड़ के कारण यजमानों को कुछ असुविधा हो सकती है।

5.) पब्लिक प्लेस जैसे विभिन्न घाटों, मंदिरों इत्यादि जगहों पर पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठान कराते समय यजमान को संयमित और अनुशासित रहना होगा क्युकी यहां सिर्फ अकेले एक यजमान की पूजा नही हो रही है इन जगहों पर आपके साथ और भी बहुत सारे लोगों की पूजा हो रही होती है तो ऐसे में आप यजमानों से उम्मीद की जाती है की आपके व्यवहार से किसी दूसरे पुरोहित या दूसरे यात्रियों और यजमानों को कोई परेशानी न हो।

6.) संबंधित पूजा की सामग्री कोन लायेगा ये पूजा के पूर्व ही तय कर ले। पंडित द्वारा संबंधित पूजा या धार्मिक अनुष्ठान का शुल्क बताने समय यजमान ये स्पस्ट रूप से पंडित से या पंडितों से पूछ ले की आपके द्वारा पूजा का जो शुल्क बताया जा रहा है उसमे पूजन सामग्री शामिल है या नहीं इस बात का लिखित प्रमाण जरूर लें ताकि बाद में विवाद ना हो।

7.) जिन तीर्थ यात्रियों / यजमानों को अपने पंडे का पता हो वो अस्थि विसर्जन, श्राद्ध पिंड दान, तर्पण या पितृ दोष पूजा अपने पंडे (तीर्थ पुरोहित) से हीं कराएं। अपने पंडे/तीर्थ पुरोहितों को प्राथमिकता दें। हमारे तरफ से इस संदर्भ में कोई बाध्यता नहीं है, यजमान स्वतंत्र है कहीं भी पूजा कराने के लिए।

8.) यजमान से पूजा एवं अन्य धार्मिक कार्यों के संदर्भ में लिए गए एडवांस शुल्क की अगर यजमान वापसी चाहते हैं तो पूजा के वास्तविक तारीख से दो दिन पहले तक पूजा कैंसिल करके एडवांस शुल्क वापस ले सकते हैं। अचानक से पूजा कैंसिल करते है एक दिन पहले या पूजा के दिन ही तो एडवांस में लिया गया शुल्क वापस नहीं होगा। इसलिए एडवांस देते समय ये जरूर समझ ले की पूजा कैंसिल कराने पर दो दिन पहले बता देने पर तो पैसे वापस हो जायेंगे परंतु एक दिन पहले या पूजा के दिन बताने पर कुछ भी पैसे वापस नहीं होंगे क्योंकि पूजा की तयारी हो चुकी होती है, कई जगह पैसे खर्च हो चुके होते हैं। इस संदर्भ में कोई अतिरिक्त दवाब न डालें।

9.) ऑनलाइन पूजा हमेशा लाइव हीं कराएं। जो भी पूजा हो रही है जैसी भी पूजा हो रही है जहां से भी पूजा हो रही है ये सब यजमान लाइव हीं देखे। पूजा व्हाट्सएप वीडियो कॉल पे भी लाइव देख सकते है। पूजा के उपरांत इस संदर्भ में कुछ भी स्पष्टीकरण नहीं दिया जाएगा। और ना ही पूजा के संदर्भ में लिए गए शुल्क वापस होंगे। ऑनलाइन पूजा में पूर्ण दक्षिणा शुल्क सामग्री सहित एडवांस में ही देना होगा अर्थात ऑनलाइन पूजा शुरू होने के पूर्व ही सारा पैसा देना होगा पूजा के बाद किसी भी कारण से कुछ भी पैसे वापस नहीं होंगे। पूजा पूर्व ही इस संदर्भ में अपने पंडित से पूर्ण संतुष्टि प्राप्त कर ले तभी ऑनलाइन लाइव पूजा कराएं।

10.) इस वेबसाइट के मालिक राजीव रंजन खुद कोई भी पूजा पाठ नहीं कराते ना हीं किसी भी पूजा या धार्मिक अनुष्ठान का शुल्क बताते है और ना हीं किसी भी यजमान से पूजा या अन्य किसी भी कार्य हेतु कुछ भी शुल्क या पैसे नगद या ऑनलाइन लेते हैं। इस संदर्भ में इस वेबसाइट के पंडित ही पूजा एवं धार्मिक अनुष्ठान का शुल्क बताते है और पूजा भी वही कराते है या उनके द्वारा प्रदान किए गए दूसरे पंडित पूजा कराते है और वो हीं शुल्क भी लेते हैं। यजमान को पूजा और दक्षिणा शुल्क के संदर्भ में सारी जानकारी इस वेबसाइट के पंडित हीं देते है और पैसे भी वही लेते है वेबसाइट के मालिक राजीव रंजन जी की इसमें कुछ भी भूमिका नहीं होती है इसलिए इस संदर्भ में मालिक राजीव रंजन / गुरुदेव ज्योतिष केंद्र से कुछ भी सवाल जवाब न करें। सभी तरह के कार्यों के लिए सिर्फ और सिर्फ इस वेबसाइट के पंडित हीं जिम्मेदार है पंडित जी का नाम और फोटो वेबसाइट के होम पेज पर दिया हुआ है।

11.) इस वेबसाइट के पंडित द्वारा या इस वेबसाइट के पंडित के अपने पंडितों द्वारा और इस वेबसाइट के द्वारा सेवा लेने वाले सभी यात्रियों एवं यजमानों द्वारा किए गए गैर धार्मिक कार्यों, असामाजिक कार्यों, अनैतिक कार्यों, गैर कानूनी कार्यों, हिंसक कार्यों, एवं फ्रॉड संबंधी कार्यों के लिए सिर्फ और सिर्फ स्वयं (यजमान एवं पंडित) जिम्मेदार होंगे तथा इस संदर्भ में सारी परेशानी उन्हें ही भोगनी होंगी। इस वेबसाइट के मालिक राजीव रंजन फर्म गुरुदेव ज्योतिष केंद्र का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष कोई भी भूमिका नहीं होगी और ना ही मालिक द्वारा कोई भी स्पष्टीकरण दिया जाएगा और ना ही मालिक को बीच बचाव के लिए बोला जायेगा। अपने कार्यों के लिए पंडित एवं यजमान दोनों खुद जिम्मेदार होंगे और परेशानी आने पर वो दोनो पक्ष खुद ही सुलझाएंगे।

12.) इस वेबसाइट के द्वारा कोई भी सेवा लेने पर यजमानों को या ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई भी दस्तावेज जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बैंक खाता इत्यादि देने की जरूरत नहीं पड़ती, हमारी सेवा सिर्फ इस बात पर ही दी जाती है की आप अर्थात यजमान हिंदू है सनातनी है बस।अतः इस वेबसाइट से जुड़े पंडित को या अन्य किसी को अपना कोई भी गोपनीय दस्तावेज ना दें। ऐसा करने पर अगर कुछ गलत होता है तो यजमान या ग्राहक स्वयं जिम्मेदार होंगे।

Pandit Booking In Haridwar

Contact


Call Now
+91-9430956728
Whatsapp
+91-9334552913
नोट -

हरिद्वार एवं ऋषिकेश में योग्य एवं अनुभवी पंडित से कोई भी पूजा-पाठ, जाप, पिंड दान, श्राद्ध, पितृ दोष पूजा, शादी-विवाह एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए निःसंकोच हमें अभी फोन करें।

Watch Our Youtube Channel 'Haridwar Pandit'

Touch Here